DDA Recruitment 2023| दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 26 मई को 687 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंदर डीडीए ग्रुप D और C पदों के लिए भर्ती करने वाला है जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 3 जून 2023 से लेकर 2 जुलाई 2023 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।

अगर आप DDA Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मैं आज आपको इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुड़ी हुई पोस्ट डिटेल, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है

DDA Recruitment 2023 – Highlights

Recruitment OrganizationDelhi Development Authority (DDA)
Post NameVarious Posts
Advt No.02/2023/Rectt. Cell/Pers./DDA
Vacancies687
Job LocationAll India
CategoryDDA Vacancy 2023
Official Websitedda.gov.in

DDA Recruitment 2023 – Post Details

DDA Recruitment 2023 में कुल 687 पदों पर आवेदन मांगे गए है, अलग अलग पोस्ट के लिए पदों की संख्या भी अलग अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी आपको निचे टेबल में दी गई है इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस समय शुरू हो चुकी है।

PostVacancy
Assistant Account Officer51
Assistant Section Officer125
Architectural Assistant09
Legal Assistant15
Naib Tehsildar04
Junior Engineer (Civil)236
Surveyor13
Patwari40
Junior Secretariat Assistant194
Total687

DDA Recruitment 2023 – Eligiblity Criteria

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में होना जरुरी है। अलग अलग पदों के लिए ऐज लिमिट और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी आपको निचे टेबल में दी गई है। अगर आप किसी रिज़र्व केटेगरी के उम्मीदवार है तो आपको नियमानुसार ऐज रिलैक्सेशन भी दिया जायेगा।

PostAge LimitEducation Qualification
Assistant Account OfficerNot exceeding 30 yearsChartered Accountant (CA)/ Company Secretary (CS) / ICWA /Master in Financial Control / MBA (Finance)
Assistant Section OfficerNot exceeding 30 yearsBachelor’s Degree With Computer Proficiency
Architectural Assistant30 yearsDegree in Architecture
Legal AssistantNot exceeding 30 yearsLLB (Degree in Law)
Naib Tehsildar21 to 30 yearsDegree with 50% Marks
Junior Engineer (Civil)18 to 27 yearsDiploma in Civil Engineering from a recognized Institution or equivalent.
Surveyor18 to 25 yearsITI in Surveying
Patwari21 to 27 yearsGraduation
Junior Secretariat Assistant18 to 27 years12th Pass + Typing

DDA Recruitment Application Fee

रिज़र्व केटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, बाकि सभी के लिए 1000 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।

CategoryFees
Women, SC, ST, PwBD, Ex-servicemenNil
All OtherRs. 1000

DDA Recruitment 2023 – Salary

PostLevelPay BandGrade Pay
Assistant Accounts Officer (AAO)89300 – 34800/-4800
Assistant Section Officer (ASO)79300 – 34800/-4600
Architectural Assistant79300 – 34800/-4600
Legal Assistant79300 – 34800/-4600
Naib Tehsildar69300 – 34800/-4200
Junior Engineer (Civil)69300 – 34800/-4200
Surveyor55200 – 20200/-2800
Patwari35200 – 20200/-2000
Junior Secretariat Assistant (JSA)25200 – 20200/-1900

Selection Process of DDA Recruitment 2023

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification

Documents Required in DDA Recruitment 2023

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Passport Size Photo
  • Scanned copy of Signature
  • Caste Certificate
  • Bonafied Certificate
  • Birth Certificates
  • All Educational Certificates and Marksheets

How to Apply Online in DDA Recruitment 2023

अगर आप दिल्ली विकास प्राधिकरण की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बता रहा हूं जिसे आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है। इसके साथ ही मैं आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान कर रहा हूं जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।

  • सबसे पहले आपको इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर आपको Direct Recruitment 2023: Link for filling up the online application form के लिंक के आगे Click Here To View Detail पर क्लिक करना है।
DDA Recruitment 2023
  • उसके बाद यहां पर आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • आपको इसके बाद Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी हुई है।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको अपनी डिटेल दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आपको GENERATE OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना है।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपनी सभी जानकारी दर्ज करके आपको लॉगइन करना है।
  • इसके बाद आवेदन Form आपके सामने नजर आएगा। इसमें जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी है।
  • अंत में आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आपको फाइनल स्टेज में अपनी एप्लीकेशन फीस जमा करवा देना है।
  • अंत में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म की पूर्ण हो जाने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Conclusion

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में DDA Vacancy 2023 के बारे में जानकारी दी है। मैंने आपको बताया है कि इसकी पात्रता क्या है और किस प्रकार से आपका सिलेक्शन होगा। उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आप इस पोस्ट को दूसरों तक जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें।

Important Dates

EventsDates
DDA Recruitment 2023 Short Notification24/05/2023
Commencement of Application Process03/06/2023 (10:00am)
Last Date to Apply Online02/07/2023 (06:00pm)
DDA Admit Card 2023July 2023
DDA Exam Date 202301/08/2023 – 30/09/2023
DDA Result 2023To be notified

Important Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here

DDA Bharti 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

02.07.2023

DDA Vacancy 2023 में कुल कितने पदों पर आवेदन मांगे गए है?

687 पदों पर

DDA Vacancy 2023 में आवेदन कैसे करे?

आपको आवेदन करने के लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

Leave a Comment