Lab Technician Vacancy Rajasthan | राज्य सरकार ने 2007 पदों पर निकाली भर्ती | ऐसे करें फटाफट आवेदन

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 | Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Eligibility | Govt Lab Technician Bharti 2023 Notification | Apply Online | Age Limit | Qualification | Salary.

Lab Technician Vacancy Rajasthan : मित्रो, राजस्थान चिकित्सा विभाग ने लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि इस से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती का एलान किया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है और 2007 नये पदों पर नए सिरे से भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है । Lab Technician Vacancy Rajsthan 2023 के लिए अभ्यर्थियों को काफी लंबे समय से इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है।

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 30 जून 2023 तक कर सकते हैं।

Lab Technician Vacancy Rajasthan 2023

Lab technician Vacancy Rajasthan Eligibility, Rajasthan Assistant Lab Technician Qualification, Rajasthan Lab Technician Age Limit, RICEM Lab Technician Recruitment 2023 Documents, Rajasthan Lab Assistant Notification 2023, राजस्थान लैब टेक्नीशियन भर्ती 2023 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी यहाँ हमने नीचे दी है, अभ्यर्थी apply करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें। Official notification का लिंक भी हम नीचे इस पोस्ट में दे देंगे।

rj lab technician

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 Overview

Organization NameRaj Swasthya
Posts NameLab Technician
Total Posts2007
Notification Release Date23 May 2023
Online Application Start Date31 May 2023
Online Application Last Date30 June 2023
Application ModeOnline
Selection ProcessDirect Merit
Official Webistehttp://www.rajswasthya.nic.in/

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Syllabus

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका से lab technician vacancy Rajsthan 2023 के नवीनतम परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जांच कर सकते हैं,

SubjectNumber of questionsTotal Marks
General Knowledge100 100
General Science
&
Lab Technician Course topics
200200
Total300300
  • Exam तीन घंटे (या 180 मिनट) तक चलता है और इसमें पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होगे।
  • Exam को तीन भागों में बांटा गया है: एक सामान्य ज्ञान खंड, एक सामान्य विज्ञान घटक (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सहित), और एक प्रयोगशाला तकनीशियन पाठ्यक्रम खंड।
  • परीक्षा में कुल 300 प्रश्न होंगे, और संभावित 300 अंक उपलब्ध हैं (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है)।
  • इस परीक्षा के लिए एक नेगेटिव मार्किंग सिस्टम है, जिसके तहत प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए एक अंक का 0.33 या (1/3) काटा जायेगा।

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 Age Limit

आयु के संबंध में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 4965 (यथा संशोधित) के नियम 40 के प्रावधान लागू हॉगेः–

  • आयु की गणना 04.04.2024 को आधार मानकर की जायेगी।
  • आवेदक जन्मतिथि हेतु सैकेण्डरी की अंकतालिका की प्रति एवं अंकतालिका में जन्मतिथि अंकित न होने पर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र जिससे जन्मतिथि प्रमाणित होती हो, अपलोड करें।
  • दिनांक 04.04.2024 को न्यूनतम आयु 48 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये।

राजस्थान लैब टेक्नीशियन भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखीगयी है, इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी। आयु प्रतिबंध 1 जनवरी, 2023 को आधार के रूप में लगाया जायेगा।

Rajasthan Lab Technician Recruitment online application date

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 30 जून 2023 तक कर सकते हैं।दिनांक 34.05.2023 को अपरान्ह 4 बजे से वि 30.06.2023 मध्यरात्रि 72.00 बजे तक आवेदन इसके उपरान्त ऑनलाईन लिंक निष्क्रिय हो जायेगा

Rajasthan Lab Technician Application Form Fee

राजस्थान लैब तकनीशियन भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म की अलग-अलग रखी गई है।

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु राशि रू 500
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थि5 रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन हेतु राशि रू 350
  • समस्त विधवा, विच्छिन्न विवाह महिला, विशेष योग्य तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे आवेदक, जिनकी पारिवारिक आय- 2.59 लाख सालाना से कम है, उन आवेदकों के लिए राशि रू 250
  • राजस्थान के टी-एस-पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जात्ति एवं बारां जिले की समस्त तहंसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि रू 250.

Lab Technician के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व आवेदक दिये गये आवेदन दिशा-निर्देशों, संबंधित सेवा नियमों आदि को अच्छे से पढ़ कर भर्ती में प्रक्रिया आवेदन हेतु पात्रता सुनिश्चित कर लें।

  • आवेदन करने के लिये आवेदकों को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू) की वेबसाइट www.sihfwrajasthan.com अथवा चिकित्सा एवं
    स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर दिये गये लिंक को क्लिक करना होगा जिससे ऑनलाईन आवेदन पत्र खुल जायेगा। जिसमें दिये गये दिशा-निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही ऑनलाइन फार्म को भरें।
  • इसके बाद आपको रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा और वहाँ उपलब्ध “apply online” पर क्लिक करना है।
    उसके बाद आपको अपनी भर्ती और पोस्ट को चुनना है। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और फीस का भुगतान करना है।
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के उपरान्त एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID) जनरेट होगा, जिसे अपने पास सुरक्षित रखें एवं किसी से साझा (शेयर) न करें।
  • आवेदकों को आवेदन शुल्क सहित किसी भी प्रकार का शुल्क लौटाया नहीं जायेगा।
  • आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क का भुगतान, ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम दिनांक से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि तक अनावश्यक इन्तजार नहीं करें, आवेदन शुल्क उतना ही रहने वाला है वह घटेगा नहीं।
  • ऑनलाईन आवेदन पूर्णतया भरने /समस्त दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात ही स्वीकार किया जायेगा और उसके बाद ही आवेदन क्रमांक जनरेट होगा। अगर आप यह काम नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी
  • ध्यान रहे कि आप केवल एक मोबाईल नं. से एक ही आवेदन फार्म भर सकेंगे अर्थात एक मोबाईल नं. से एक से अधिक आवेदन फार्म नहीं भरे जा सकेंगे।
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए केवल प्रथम बार आधार नंबर, एक मोबाईल नम्बर तथा एक. ई-मेल आई.डी. भरने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस आधार कमांक के आधार पर एवं मोबाईल नम्बर पर आवेदन पत्र भरे जाने पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • आपको बता दें कि आवेदक द्वारा उपरोक्त आधार क्रमांक एवं मोबाईल नम्बर को किसी भी परिस्थिति में बदले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अतः आवेदक अपना आधार ‘कमांक एवं मोबाईल नम्बर पूर्ण सावधानी के साथ भरें।
  • अच्छी तरह भरे हुए आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाईन जमा कराये जाने पर आवेदन क्रमांक जनरेट होने के बाद आवेदक भरे हुए application form एवं शुल्क रसीद की कॉपी आवश्यक रूप से डाउनलोड कर इसका प्रिन्ट ले लें।
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्‍या होने Helpdesk No. +94 7413969555 या Emailsupport2@eshiksa.com पर राजकीय कार्य दिवसों के कार्यालय समय प्रातः 9.30 से साय॑ 6.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

दस्तावेज, फोटो अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश :-

  • दस्तावेज PDF फॉर्मेट में व फोटो एवं हस्ताक्षर JPG, PNG, JPEG फॉर्मेट में अपलोड किए जा सकेंगे। पीडीएफ फॉर्मेट की फाईल 1.5MB साईज तक एवं बाकी फार्मेट की फाईल 200KB साईज तक अपलोड की जा सकेगी।
    • Photo अच्छा नहीं होने पर आवेदन आस्वीकार किया जा सकता है।
    • आवेदक को नया रंगीन फोटो (अधिकतम 6 माह पुराना) अपलोड करना होगा। मोबाईल एवं अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नहीं करें तो आपके लिए बहुत अच्छा है।
    • फोटो की बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिये।
    • फोटो में आवेदक का पूर्ण चेहरा, जो सामने से साफ दिखे, कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिये।
    • फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढंका हुआ नहीं होना चाहिये। आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोडी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिये ।
    • यदि आप चश्मा पहनते हैं, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्मे पर चमक नहीं होनी चाहिए।

हस्ताक्षर अपलोड करने के दिशा-निर्वेश

  • आपको एक सफेद कागज पर 7 सेमी चौड़ाई एवं 2- सेमी ऊंचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करना होगा।
  • हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाएगा। किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
  • बॉक्स भें हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के बाद अपलोड करें।
  • हस्ताक्षर के पिक्सल न्यूनतम 280×80 एवं अधिकतम 560×460 होना चाहिए।
  • प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय हस्ताक्षर आवेदक के हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए वरना आपका आवेदन अमान्य हो जायेगा।
  • अपलोड क़िये गये हस्ताक्षर अस्पष्ट होने पर आवेदन आस्वीकार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

लैब टेक्नीशियन पद के लिए पे-मेट्रिक्स लेवल 4.8

सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की गई हैं। सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये की
जायेगी। इस अवधि के दौरान पद की pay level न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर पारिश्रभिक देय होगा एवं इसके अतिरिकत अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भल्ता, विशेष वेतत आदि देय नहीं होंगे।

Rajasthan Lab Technician पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

नोट:- शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अनुसार समकक्ष होनी चाहिए। राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर द्वारा जारी पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य है। पंजीयन के अभाव में पंजीयन संबंधी अन्य कोई दस्तावेज मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि तक राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी के लिये राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 4965 (यथा संशोधित) में यथा विहित समस्त अन्य योग्यतायें पूर्ण करना अनिवार्य है।

Rajasthan Lab Technician vacancy 2023 required documents

Lab Technician vacancy rajasthan की परीक्षा के लिए apply करते समय कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे –

  • मार्कशीट्स। 
  • आधार कार्ड। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • बैंक पासबुक। 
  • आय प्रमाण पत्र (EWS)
  • स्कैन्ड सिग्नेचर। 
  • जाती प्रमाण पत्र (if applicable)

इन सभी कागजात की जरूरत आपको फॉर्म भरते समय पड़ेगी, तो इन्हें जरूर अपने साथ रखें।

Rajasthan Lab Technician vacancy notification download

नीचे दिये लिंक से आप Rajasthan Lab Technician vacancy notification download कर सकते हैं।

FAQs:

  1. Rajasthan Lab Technician vacancy के लिए आवेदन कब कर सकते हैं?

    Rajasthan Lab Technician भर्ती के लिए आप 31 मई से 31 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

  2. Rajasthan Lab Technician vacancy के लिए age लिमिट कितनी है?

    दिनांक 04.04.2024 को न्यूनतम आयु 48 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये

Leave a Comment