लाडली बहना योजना बैंक DBT इनेबल (Ladli Behna Yojana Bank DBT) होना जरूरी तभी मिलेंगे खाते में 1000₹

Ladli behna yojana bank DBT: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना 5 मार्च को शुरुआत की गयी जिसके आवेदन 25 मार्च से शुरू हो चुके हैं। लेकिन एक दिक्कत सामने आ रही है भारी संख्या में महिलाओं के आवेदन निरस्त हो रहे हैं। वो दिक्कतें हैं: e-KYC, आधार अपडेट ना होना और बैंक डीबीटी। लेकिन सबसे अधिक जो रिजेक्शन हुए हैं वो बैंक DBT को लेकर हुए हैं।

इस योजना की पात्र 23 साल से लेकर 60 साल तक की विवाहित/ विधवा महिलाओं को 1000 रुपये की हर महीने आर्थिक मदद दी जायेगी। और आवेदन के पश्चात अगर आपने बैंक DBT ईनबल नहीं की तो आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो सकता है। तो अगर आपके बैंक में DBT ईनबल है तो आपको किसी प्रकार के झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अब चाहे लाडली बहना योजना हो या कोई और सरकारी योजना, बैंक सीधे पैसे पाने के लिए आपका dbt इनैबल होना जरूरी है। अगर आपका DBT इनैबल नहीं है तो आप इस योजना से मिलने वाली आर्थिक राशि की मदद से वंचित रह सकते हैं।

और दूसरा है NPCI आधार बैंक लिंक ना होना। किसी भी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए आपका NPCI Aadhar Bank Link होना जरूरी है। NPCI (National payment corporation of India) वित्तीय लेन देन की देख रेख वाली संस्था है। अगर आप NPCI Aadhar Bank Link घर बैठे करना चाहते है तो आपको बता दें कि यह ऐसी प्रक्रिया है जो घर बैठे online नहीं की जा सकती है। इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा जाना ही होगा।

लाडली बहना योजना बैंक डीबीटी ईनबल कैसे करें (How to enable Ladli Behna Yojana Bank DBT)

  • सबसे पहले आपको उस नजदीकी ब्रांच में जाना है जहाँ आपका बैंक का खाता खुला हुआ है, किसी और बैंक की ब्रांच में नहीं।
  • बैंक कर्मियों से DBT का फॉर्म लेलें। लाडली बहना योजना के लिए आपको DBT ईनबल (Ladli Behna Yojana Bank DBT) कराने हेतु NPCI maping DBT का फॉर्म लाना होगा।
  • बैंक से लाये DBT फॉर्म को भरें। ध्यान रहे फॉर्म को भरते हुए कोई गलती ना हो। फॉर्म को साफ शब्दों में सही तरीके से पर भरें। इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर, बैंक अकाउंट नंबर आदि डिटेल भरनी हैं।
  • लाडली बहना योजना बैंक DBT ईनबल करने के लिए आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ DBT फॉर्म को लगाकर उसी बैंक में अधिकारी को जमा करना है।
  • इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को बैंक अधिकारियों द्वारा वेरिफाई किया जायेगा। और DBT का फॉर्म सर्वर के साथ लिंक कर दिया जायेगा।
  • और आपके बैंक एकाउंट में Ladli Behna Yoajan Bank DBT ईनबल हो जायेगा।

यह भी पढें:

लाडली बहना योजना बैंक DBT के लाभ

  • इस से सबसे पहला अच्छा काम ये होगा कि यह योजना भृष्टाचार से मुक्त रहेगी।
  • सहायता राशि सीधे खाताधारक के बैंक खाते में जायेगी।
  • Ladli Behna Yojana Bank DBT से सभी को बराबर लाभ मिल पायेगा।
  • डिजिटल इंडिया की पहल में एक कदम का सहयोग रहेगा।

Ladli Behna Yojana Bank DBT कैसे चैक करें?

लाडली बहना योजना बैंक DBT चैक करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है।

  • लाडली बहना योजना बैंक DBT चैक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस URL (https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar) से आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर आपको “My Aadhar” का एक विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • लाडली बहना योजना बैंक DBT चैक करने के लिए अब आपको “Aadhar Services” सेक्शन में “Check Aadhar/ Bank Seeding status” पर क्लिक करना है।
Ladli Behna Yojana Bank DBT
  • यहाँ पर आपसे आधार नंबर पूछा जायेगा। उसे भरने के बाद नीचे दिया captcha कोड भी भर दें।
  • फिर आपके फोन आधार से लिंक वाले मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उस OTP को उसकी जगह दर्ज करके आगे बढ़ें।
Ladli Behna Yojana Bank DBT
  • अब आपके सामने आपकी Ladli Behna Yojana Bank DBT की डिटेल्स होंगी।

NPCI Aadhar Bank Link कैसे करें?

NPCI आधार बैंक लिंक कैसे करें की प्रक्रिया हमने विस्तार से नीचे बताई है।

  • NPCI Aadhar Bank Link करने के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
  • बैंक में NPCI Bank seeding फॉर्म भरें। यह फॉर्म आपको online भी मिल जायेगा चाहें तो प्रिंट करके भी लेकर जा सकते हैं।
  • फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स बिना गलती के अच्छी तरह भर दें।
  • याद रहे कि आपको इस फॉर्म में 2 जगह पर sign करने होते हैं। और आपसे सम्पर्क के लिए अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल पता जरूर भरें।
  • अब आधार और बैंक पासबुक की एक कॉपी लगाकर इसे जमा कर दें।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी द्वारा आपका फिंगरप्रिंट लिया जायेगा। और इसके बाद आपका NPCI Aadhar Bank Link हो जायेगा।

दोस्तो हमें उम्मीद है कि आपको Ladli Behna Yojana Bank DBT ईनबल कैसे करें, Ladli Behna Yojana Bank DBT कैसे चैक करें?सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर इस योजना से जुड़े आपके कोई सवाल हैं तो आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं। और इन योजनाओं की अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे Telegram Channel को जॉइन करें।