(Download) Ladli Behna Yojana Pavti: पावती कैसे डाउनलोड करें?

Ladli Behna Yojana Pavti: दोस्तो आपको पता ही है कि MP सरकार समय समय पर प्रदेश की महिलाओं के लिए लाभदायक योजनाएं लाती रहती है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक मदद हो सके और वह अपना परिवार चला पाएं। लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसे सरकार ने लक्ष्मी मानी जाने वाली महिलाओं की भलाई के लिए लॉन्च किया। इसका उद्घाटन 2 मई 2007 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और गोवा सहित छह अतिरिक्त राज्यों में विस्तार किया गया था। यह 7 अप्रैल 2007 से प्रभावी हुआ।

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको Online पंजीकरण karana होगा। लाडली बहना योजना के जरिये रेजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको Ladli Bahna Yojana Pavti प्रदान किया जाता है। अगर आपको भी Ladli Bahna Yojana Pavti download करना है तो इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इसे डाउनलोड कर सकते हैं, जिसको करने की जानकारी हमने विस्तार से नीचे दे रखी है।

Ladli Bahna Yojana Pavti के जरूरी पॉइंट्स

योजना का नामCM लाड़ली बहना योजना 2023
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश की नुवासी महिला
आवश्यक डिटेल्सऑनलाइन पंजीयन क्र./ सदस्य समग्र क्र.
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

Ladli Behna Yojana Pavti Download: लाडली बहना योजना पावती कैसे डाउनलोड करें?

Ladli Behna Yojana में आवेदन के बाद में Ladli Behna Yojana Pavti/Certificate ऑनलाइन देखने तथा डाउनलोड करने लिए सरकार ने cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल शुरू किया है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. की मदद से ladli bahna yojana Pavti/certificate download कर सकते है।

कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी। कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी

यह भी पढ़ें:

Pavti/certificate डाउनलोड करने का विस्तार से process इस प्रकार है इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से ही Ladli Behna Yojana Pavti/Certificate डाउनलोड कर पाएंगे-

  • पहला स्टेप, आपको लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है। इसके होम पेज पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा 👇।
Ladli Behna Yojana Pavti Download
  • इसके बाद आपको 3 लाइन वाला icon दिखा रहा होगा उसको क्लिक करने पर एक menu खुलेगा। अब आपको Menu में “आवेदन की स्थिति” के ऑपशन पर क्लिक करना है।
Ladli Behna Yojana Pavti Download
  • अब इसके बाद “आवेदन की स्थिति” नाम से एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Ladli Behna Yojana Pavti/certificate देखने तथा डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक/ सदस्य समग्र क्रमांक डालना है। इसमें आपको Captcha दिखेगा, उसको सही से भरने के बाद “OTP भेजें” के बटन पर क्लिक करिये।
Ladli Behna Yojana Pavti Download
  • जैसे जी आप “OTP भेजें” तो आपके रेजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उस OTP को सही जगह भर दें। भरने के बाद नीचे दिये “खोजें” के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपको आवेदिका के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, आवेदिका समग्र आई.डी., जिला, आवेदन की स्थिति, संभाग, स्थानीय निकाय आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमे लास्ट में पावती वाले option में आपको view बटन पर क्लिक करना है।
  • पावती पर क्लिक करने के बाद आप लाड़ली बहना योजना के विभागीय पोर्टल https://lbadmin.mp.gov.in/ पर redirect हो जायेंगे और फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पावती देखने को मिलेगा। नीचे दिए गए प्रिंट करें के बटन पर क्लिक करने के बाद pdf डाउनलोड हो जाता है जिसे आप चाहें तो प्रिंट भी कर सकते हैं
  • Ladli Behna Yojana Pavti में आपको बहुत सारी जानकारियां देखने को मिलेगी जिससे आपको आवेदन की समग्र जानकारी विस्तार से मिल जायेगी। उसमें क्या क्या जानकारी है वो आपको यहाँ नीचे देखने को मिल जायेगी।
    • आवेदिका का समग्र आई.डी.
    • आवेदिका का नाम
    • जन्मतिथि
    • लिंग:महिला
    • वैवाहिक स्थिति:विवाहित
    • मुखिया का नाम
    • आवेदिका का पता
    • आवेदिका का मोबाइल नंबर
    • वर्ग
    • समग्र मे ई-केवाईसी की स्थिति: हाँ 
    • बैंक मे आधार लिंकिंग की स्थिति: हाँ 
    • डीवीटी के सक्रिय होने की स्थिति: हाँ

और जब अब पावती में देखेंगे तो आपको ऊपर के भाग में लिखा हुआ मिलेगा कि Ladli Behna Yojana के अंतर्गत आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है। और इसके नीचे आपको आवेदन क्रमांक लिखा हुआ मिलेगा इसे आप भविष्य के लिए सेव कर के रख सकते हैं।

Leave a Comment