Ladli Behna Yojana Whatsapp Service | लाडली बहना योजना व्हाट्सएप सेवा क्या है? जानिए विस्तार से

Ladli Behna Yojana Whatsapp Service: दोस्तों आपको बता दें कि Ladli Behna Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी। इस योजना के तहत राज्य की लक्ष्मी (महिलाओं और बेटियों) को ₹1000 की राशि प्रदान की जायेगी।

अगर आपने Ladli Behna Yojana के अंतर्गत आवेदन किया है तो फॉर्म भरने के बाद जो आवेदक महिला हैं उनके रिजिस्टर्ड Mobile No. एक व्हाट्सएप पर मैसेज आता है, आप जानते होंगे कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के पास स्मार्टफोन नहीं होता है, MP ही क्या बल्कि पूरे देश ग्रामीण क्षेत्रों का भी यही हाल है। वैसे ऐसा क्या है इस whatsapp मेसेज में जो यह इतना जरूरी है, ये सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देंगे।

Ladli Behna Yojana Highlights:

योजना का नामलाड़ली बहना योजना
CategorySarkari Yojana
Official WebsiteClick Here

Ladli Behna Yojana Whatsapp Message क्या है ?

Ladli Behna Yojana, MP सरकार ने की थी। इसके अंतर्गत जो महिलाएं आवेदन करेंगी, उनकी आवेदन संबंधित जानकारी मोबाइल पर whatsapp के जरिये भेज दी जायेगी। और अगर भविष्य में योजना में कुछ बदलाव होते हैं तो वह भी Whatsapp सर्विसेज के माध्यम से महिलाओं को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें:

मतलब जिन महिलाओं के फॉर्म भर चुके हैं उन्हें मेसेज के जरिये एक जानकारी मिली होगी जिसमें लिखा रहेगा “आपका आवेदन फॉर्म दर्ज कर लिया गया है, आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आवेदन के बाद आपको ये मेसेज नहीं आया, तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं हैं। ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई पोस्ट को पढ़े।

Ladli Behna Yojana Whatsapp Service क्या है ?

MP सरकार की Ladli Behna Yojana Whatsapp Service, आवेदन की हुई महिलाओं को योजना के बारे मैं अवगत करने के लिए एक मैसेज सेवा हैं, जिससे हर पात्र महिला को योजना की जानकारी सीधे पहुचाई जा सके, इस सेवा के जरिये आवेदित महिलाएं अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकती हैं, और योजना के बारे मैं जरुरी जानकारी समय पर पा सकती हैं|

Ladli Behna Yojana का व्हाट्सएप इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों Ladli Behna Yojana WhatsApp Service को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले तो योजना के लिए रेजिस्टर करते समय आपने जो मोबाइल नंबर लगाया था उससे एक whatsapp एकाउंट बना होगा। तब जाकर आपको Ladli Behna Yojana whatsapp service मिल पायेगी।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो, इसलिए इसे अपने जरूरतमंड दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को जॉइन करें।

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपको लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 मिलेंगे या तो इसके लिए आपको Ladli Behna Yojna List में अपना नाम खोजना होगा उसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी है।

  • Ladli Bahna Yojna List देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में लाडली बहना योजना के ऑफिशल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब 3 लाइन वाले icon पर क्लिक करें और उसके बाद, अंतिम सूची ( Final List ) पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरके Send OTP पर क्लिक करें।
Ladli behna yojana list
  • अब आपको अपने जिले, गांव और वार्ड के नाम को यहाँ दर्ज करना होगा।
LBY List

अब आपके सामने आपके गाँव की Ladli Behna Yojna List 2023 या जिस भी गाँव की आप लिस्ट चेक कर रहे हैं वो सामने आ जाएगी उसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

FAQs:

Ladli Bahna Yojana Whatsapp से कैसे जुड़े ?

जिन लोगों को यह मैसेज नहीं आया हैं, अगर वह भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने योजना मैं रजिस्टर नंबर से व्हात्सप्प यूज़ करना होगा, अब योजना का कोई भी मैसेज शेयर किया जाएगा तोज आप तक पहुच जाएगा, इसके अलावा आवेदन फॉर्म मैं मोबाइल नंबर डालना बहुत जरुरी हैं

लाडली बहना योजना व्हाट्सएप मैसेज न आने पर क्या करें?

अगर आपने लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज नहीं आया है तो आपको चेक करना है कि आपके द्वारा दिया गया व्हाट्सएप नंबर सही है आप नहीं इसके साथ ही आपको अपने फ़ोन को भी रजिस्टर करना है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी चेक कर लेना है क्योंकि कई बार इंटरनेट प्रॉब्लम की वजह से भी मैसेज नहीं आते हैं. आप लाडली बहना योजना आवेदन क्रमांक की सहायता से आप अपने लाडली बहना योजना फार्म भी चेक कर सकते हैं अगर उसमें कोई गलती दिखाई देगी तो इसमें आप सुधार कर सकते हैं लेकिन यह सुधार आपको जल्द से जल्द करना होगा.

लाडली बहना योजना पैसा कब आयेगा?

लाडली बहना योजना का पैसा का पहला किस्त 10 जून 2023 को लाभार्थी महिलाओं के एकाउंट में आयेगा।

लाडली बहना योजना टॉल फ्री नंबर

लाडली बहना योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए आप टॉल फ्री नंबर 07682 ya 181 par सुबह 9 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Leave a Comment