Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana: महाराष्ट्र के किसानो के लिए काम की स्कीम, सूखे को खत्म कर देगी ये योजना

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana: सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। अलग-अलग राज्य सरकार भी अपने क्षेत्र के किसानों को लाभ देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है। महाराष्ट्र में सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी ही एक योजना जिसका नाम Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana है शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त किया जाएगा। जैसे किस वहां पर खेती कर सके और कमाई कर सके।

अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं तो आपके लिए इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठाना अनिवार्य है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी देने वाला हूं।

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana क्या है?

महाराष्ट्र में छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस महाराष्ट्र की योजना का बजट लगभग 4000 करोड रुपए रखा गया है। राज्य में जलवायु परिवर्तन की वजह से किसानों को कई प्रकार की समस्याएं होती है जिसमें कुछ किसानों को सूखे का सामना करना पड़ता है।

महाराष्ट्र के 15 जिलों में 5000 से भी अधिक गांव में इसी योजना को शुरू किया गया है। धीरे-धीरे पूरे महाराष्ट्र में इस योजना को शुरू किया जाएगा।

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana का उद्देश्य

किसान जब खेती करते हैं तो इन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी बारिश ज्यादा हो जाती है तो कभी सूखे का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों की फसल को कई प्रकार के नुकसान होते हैं। आर्थिक तंगी के चलते किसान कई बार आत्महत्या जैसा सख्त कदम उठा लेते हैं।

इन्हीं सभी परेशानियों को देखते हुए Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त बनाया जाएगा जिससे वहां के किसान आराम से खेती कर सके। खेती करने से किसानों की इनकम बढ़ेगी और वह अपना जीवन यापन बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana के लाभ

  • इस मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के सभी छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को आमदनी बढ़ाने का मौका दिया जाएगा।
  • इस योजना का बजट 4000 करोड रुपए रखा गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से पहले मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और फिर किसानों को आमदनी बढ़ाने का तरीका बताया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषि संजीवनी योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगा।
  • ऐसे किसान जिनकी जमीन सूखाग्रस्त हो गई है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana में आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक किस का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आवेदन का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana में आवेदन कैसे करें

अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं और कृषि संजीवनी योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल दीजिए।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे कई प्रकार की जानकारी पूछी जाएगी जो आपको सही प्रकार से भर देना है।
  • सही स्थान पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो चिपका देना है और सिग्नेचर कर देना है।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन फार्म के साथ अटैच कर देनी है।
  • अंत में आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को महाराष्ट्र के कृषि कार्यालय में जमा करवा देना है।

Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana के अंतर्गत बेनिफिशियरी लिस्ट देखने की प्रक्रिया

अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है तो इसकी बेनिफिशियरी लिस्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको तारीख सेलेक्ट करना होगा। जिस तिथि से लेकर जिस तिथि तक आप बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चुनाव करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत आपके सामने सभी लाभार्थी गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
  • आप जिस गांव में रहते हैं उसका नाम पर क्लिक करें।
  • आपके सामने संपूर्ण गांव की बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी।

हेल्प डेस्क

हमने आपको आज इस आर्टिकल में Mukhyamantri Krishi Sanjivani Yojana के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि हमने जो भी जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होगी। अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी, फोन नंबर अथवा एड्रेस पर जाकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • कृषी विभाग महाराष्ट्र शासन
  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (PoCRA),
  • 30 अ/ब, आर्केड, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कफपेराडे,
  • मुंबई 400005. पते पर भेजना होगा | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
  • Phone No: 022-22163351
  • Email ID: pmu@mahapocra.gov.in

Leave a Comment