UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 | UPSSSC ने निकाली 477 पदों भर्ती | 7 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 : UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या 04-परीक्षा/2023, प्रवर्तन कांस्टेबल के अंतर्गत कार्यालय परिवहन आयुक्त के नियंत्रदाधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल 477 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं

UPSSSC Enforcement Constable Online Form 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए प्रवर्तन कांस्टेबल पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती पद के इच्छुक हैं वे अभ्यर्थी 07 जुलाई से UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 फॉर्म को भर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल पद के लिए आयोग द्वारा यह फॉर्म 07/07/2023 को जारी किया और UPSSSC Enforcement Constable Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/07/2023 है, जो भी उम्मीदवार इस पद की योग्यता रखते है या इस फॉर्म को भरना चाह रहे हैं, वो उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28/07/2023 से पहले करा लें

UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन फीस, योग्यता, उम्र, एवं Online Form apply की जानकारी हमने इस पोस्ट में आपके साथ साझा करि है, पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़िए आपको सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 Highlights

भर्ती आयोग का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
भर्ती का नामUPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023
पद का नामयूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल Enforcement Constable
पदों की संख्या477
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in

Enforcement Constable Kya Hota hai | Enforcement Constable Work in hindi

Enforcement Constable Kya Hota hai : Enforcement Constable, या जिसे हम आम तौर पर “EC” भी कहते हैं, एक कानून प्रवर्तन एजेंसी का हिसा होता है। ये देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होते है। EC सड़को पर, बाजारों में, और अन्य जगह पर समय समय पर जांच करते हैं कि कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर रहा हो और सामाजिक कानून का पालन किया जा रहा हो

Enforcement Constable Work in hindi:

  • यातायात नियंत्रण: Enforcement Constable सड़कों पर यातायात नियमों का पालन और वाहन प्रवेश-द्वारों का प्रबंधन करते हैं। वो नियमों का पालन करने के लिए चुंगी, सिग्नल और ट्रैफिक पोस्ट पर नजर रखते हैं। उनका उदेश्य है सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना, और नियमों को तोड़ने वालों का चालान काटना ।
  • सुरक्षा, कानून और व्यवस्था: EC द्वारा समाज में व्यक्ति और समुदाय की सुरक्षा को महत्व दिया जाता है। वो किसी भी तरह का कानून और अशांति को रोकने के लिए तैयार रहते हैं। प्रवर्तन कांस्टेबल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिल कर सामुदायिक सुरक्षा का प्रबंधन भी करते हैं।
  • पात्रता और पहचान: प्रवर्तन कांस्टेबल अपनी पहचान और अधिकारों को हमेशा बनाए रखते हैं। वो कानून व्यवस्था के प्रति अपना समर्पित जीवन व्यतीत करते हैं और लोगो को उनके अधिकार और फ़र्ज़ों के बारे में जागरूक करते हैं।
  • सामुदायिक कार्यक्रम: प्रवर्तन कांस्टेबल सामुदायिक कार्यक्रमो में भी सजग रहते हैं। वो सामुदायिक जागृति अभियान, शिक्षा कार्यक्रम और प्रभात फेरियाँ जैसे सामुदायिक सम्मेलनों का हिस्सा लेते हैं।

आवेदन संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 07/07/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी तिथि : 28/07/2023 
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि : 28/07/2023
परीक्षा तिथि : अघोषित
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू होने की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं

UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 Category Wise Vacancy Details

Name Of PostsURSCSTOBCEWSTotal
Enforcement Constable (प्रवर्तन कांस्टेबल)22593139947477

UPSSSC Enforcement Constable Online Application Fee

जनरल, OBC, EWS25/-रुपये
SC/ST25/-रुपये
दिव्यांगों के लिए25/-रुपये
शुल्क भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भगतान केवल मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा ही अलग से किया जाना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क (जैसा कि आयोग/शासन द्वारा निर्धारित किया जाए) का भुगतान मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष (01/07/23)
अधिकतम आयु25 वर्ष
आयु सीमा में छूटSee Official Notification

UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Eligibility Test (PET) And Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination

UP Enforcement Constable Vacancy 2023 Physical Eligibility

पोस्ट का नामकुल पदPhysical Eligibility
प्रवर्तन कांस्टेबल477Height
Male : 168 CMS, ST : 160 CMS
Female : 152 CMS, ST : 147 CMS

Chest Male Only : 79-84 CMS | ST : 77-82 CMS

Running
Male : 4.8 Km in 27 Minutes
Female : 2.4 KM in 16 Minutes

UPSSSC Enforcement Constable Online Form 2023 Documents

  • उम्मीदवार का अंक प्रमाण पत्र (मार्कशीट)।
  • उम्मीदवार की कलर फ़ोटो।
  • उम्मीदवार का स्पष्ट सिग्नेचर हिंदी या अंग्रेजी भाषा में।
  • आईडी प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन कार्ड इत्यादि।
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एवं फॉर्म में माँगी गए अन्य सभी प्रमाणपत्र होने चाहिए, जो आवेदन के लिए आवश्यक हैं।
  • Cast Certificate

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़े साथ ही आप इस वेबसाइट के होम पेज के माध्यम से इसके बारे में जान सकतें हैं।

UPSSSC Enforcement Constable Online Form 2023 | आवेदन करने की प्रक्रिया | Apply Online

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सचना– इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें ।

आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अत: अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें।

  • अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।
  • अभ्यर्थी को आवेदन करते समय आवेदन की अंतिम तिथि (28-07-2023) तक सम्बन्धित आवश्यक अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हता/ अर्हताएं तथा तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र possess करना अनिवार्य है।
  • आरक्षण / आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी संबन्धित आरक्षित श्रेणी के समर्थन मे वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकार(gazetted officer) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि तक अथवा विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी किया गया हो, अवश्य प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाए तब उन्हें उक्त प्रमाण पत्र आयोग में प्रस्तुत करना होगा। ये सभी फॉर्म आपको पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन के अंत में आत्ताच मिल जाएंगे
  • जो आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन के इच्छुक हैं, आवेदकों से अपेक्षित है कि वह आवेदन करने से पूर्व दिनांक 07-04-2023 से 28-07-2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) के मध्य प्रमाण पत्र, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय पर आधारित हो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु मान्य हो, को भरना सुनिश्चित करें।

UPSSSC Enforcement Constable Online apply using OTP

अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर के सापेक्ष रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल पर प्रेषित किये गये OTP के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।

  • लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में दर्ज की गयी अपनी personal data जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे।
  • इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट/ रोल नं0, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा |
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा । फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें ] अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा । अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।
UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023

फोटो तथा हस्ताक्षर – इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होगा । अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा । अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करेंलिंक 7 जुलाई को एक्टिव होगा
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
टेलीग्राम चैनलक्लिक करें
Download Notificationक्लिक करें

तो दोस्तों, ब्लॉग पोस्ट में हमने देखा कि Enforcement Constable Kya Hota hai, UPSSSC Enforcement Constable Bharti 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। मैं आशा करता हूं कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आएगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप अपने दोस्त, परिवार और ग्रुप में जरूर शेयर करें। ताकी उन्हें भी ये जानकरी मिल सके.

Frequently Asked Questions (FAQs):

  1. How to apply for UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023

    Apply Online from the website- http://upsssc.gov.in/

  2. UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 application last date?

    Last Date Apply Online : 28-07-2023

  3. UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक कब एक्टिव होगा

    ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 07 Jul 2023 से एक्टिव होगा

  4. Enforcement constable ka kaam kya hota hai

    ये देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होते है। EC सड़को पर, बाजारों में, और अन्य जगह पर समय समय पर जांच करते हैं कि कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर रहा हो और सामाजिक कानून का पालन किया जा रहा हो

Leave a Comment