Sanchar Saathi Portal 2023| फर्जी सिम और खोये हुए फोन को तुरंत करे ब्लॉक| सरकार ने लांच किया पोर्टल

Sanchar Saathi Portal 2023: जब आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है या कहीं पर खो जाता है तो हमेशा आपको यह डर रहता है कि कोई उसका उपयोग करके आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग ना कर ले। आज हम आपको सरकार द्वारा शुरू किए गए ऐसे पोर्टल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने खो चुके मोबाइल नंबर को आईएमइआई नंबर की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप अपने फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं कोई आपके फोन का उपयोग करता है तो आप उसकी भी जानकारी निकाल सकते हैं।

इस पोर्टल की मदद से सरकार मोबाइल फोन चोरी को रोकने की कोशिश कर रही है। आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Sanchar Saathi Portal 2023 Kya Hai

भारत सरकार ने स्मार्टफोन की उपयोगिता और निजी जानकारी को ध्यान में रखकर इस पोर्टल की शुरुआत की है। 17 मई 2023 को इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इसी दिन पूरी दुनिया में वर्ल्ड टेलीकॉम डे भी मनाया जाता है। संचार साथी पोर्टल के उपयोग करके आप अपने खोए हुए फोन को आसानी से खोज सकते हैं या फिर यह पता लगा सकते हैं कि आपका खोया हुआ फोन कहां है साथ ही आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।

आप इस पोर्टल की मदद से एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्रकार के फोन की तलाश कर सकते हैं। पहले यह दिल्ली और मुंबई में ही व्यवस्था उपलब्ध थी लेकिन अब यह पूरे देश के लिए शुरू हो चुकी है। इस पोर्टल के मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपकी मोबाइल नंबर अथवा आधार नंबर का उपयोग करके कितने सिम चालू हो चुके हैं। इस आर्टिकल में नीचे आपको इसके बारे में और डिटेल में जानकारी देने वाले हैं

Sanchar Saathi Portal 2023 – Overview

Name of PortalSanchar Saathi Portal
Departmentदूर संचार विभाग भारत सरकार
BeneficiariesAll Indian Citizens
Year2023
Official WebsiteClick Here

Objectives of Sanchar Saathi Portal 2023

इस पोर्टल को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य खोए हुए Mobiles को ढूंढ निकालना है। साथ ही एक आईडी पर कितने सिम अथवा मोबाइल एक्टिव है उसका पता लगाना है। चोरी हो चुके फोन का पता लगा पाना बहुत मुश्किल होता है और इससे पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो जाता हैं लेकिन अपने प्राइवेट डाटा को लीक होने का खतरा भी रहता है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने पर्सनल डाटा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल की मदद से लोगों के खोये हुए फोन आसानी से मिल जाएंगे।

आसानी से मिलेगा खो चुका फोन

जब भी आपका फोन खो जाता है तो आपको बहुत ज्यादा टेंशन हो जाती है। उस फोन को ढूंढने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है। संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अब आप अपने खोए हुए फोन को बड़ी ही आसानी से ढूंढ पाएंगे। साथ ही आप के आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड या फिर पर्सनल आईडी का उपयोग करके कितने सिम इस समय चालू है उसकी जानकारी भी आपको आसानी से मिल जाएगी। टेलीकॉम और मोबाइल केंद्रित सर्विसेज को इस पोर्टल के मदद से अधिक पावर मिलती है।

कैसे कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर बंद

संचार साथी पोर्टल का उपयोग करना बेहद आसान है। अगर आपकी आईडी पर किसी और व्यक्ति ने मोबाइल नंबर ले रखा है और उसका उपयोग किया हुआ है तो आप इस पोर्टल पर उसकी शिकायत दर्ज करने के बाद उसे बंद करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ऐसा नंबर है जो आपने खुद ही एक्टिव करवाया था लेकिन आप उसे उपयोग में नहीं लेते हैं तो उसे भी इस पोर्टल के माध्यम से बंद कर सकते हैं। इस प्रकार से आप अपनी निजी जानकारी का दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं।

Sanchar Saathi Portal 2023 – Documents Required

  • यह पोर्टल सिर्फ भारत के नागरिकों के लिए है।
  • इसके उपयोग लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर।
  • मोबाइल खरीदने की रसीद
  • मोबाइल खोने की एफआईआर की कॉपी

Sanchar Saathi Portal 2023 पर मोबाइल को ब्लॉक कैसे करें?

अगर आपका फोन खो गया है और आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं ताकि कोई दूसरा उसका उपयोग नहीं कर सके साथ ही उसे ढूंढना चाहते हैं तो आप संचार साथी पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। नीचे हम आपको अपने मोबाइल फोन को इस पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करने की प्रक्रिया के बारे में आपको बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको संसार साथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको CEIR Services का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको Block Stolen/Lost Mobile विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर और मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आप अपने मोबाइल की मोबाइल नंबर, मोबाइल की कंपनी मॉडल, खरीदने की रसीद आधी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको हमने जो भी जानकारी पूछी जा रही है वह दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा वह वेरीफाई करना है।
  • जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करेंगे मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।

Sanchar Saathi Portal 2023 पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

अगर आपने मोबाइल लॉक होने के लिए इस पोर्टल पर आवेदन किया है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी आवेदन की स्थिति को समय-समय पर चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल पर विजिट करना है।
  • यहां पर होमपेज के ऊपर Check Request Status का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जहां पर आपको अपने आवेदन की आईडी अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • जैसे ही आप यह सबमिट करते हैं आप की चोरी अथवा गुम हो चुके मोबाइल की स्थिति स्क्रीन पर नजर आने लगेगी।

सारांश

हमने आज आपको इस आर्टिकल में Sanchar Saathi Portal के बारे में जानकारी दी है। इस पोर्टल का उपयोग करके आप अपने चोरी हो चुके अथवा खो गए मोबाइल को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। हमने आपको बताया है कि किस प्रकार से आप इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर करें।

Leave a Comment